Samastipur News: गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस और परिजनों के बीच झड़प, 5 पुलिसकर्मी समेत 10 घायल

Samastipur News: शराब मामले में गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस की टीम और वारंटी के परिजनों के बीच झड़प हो गई। झड़प में 5 पुलिसकर्मी समेत 10 लोग घायल हो गए।

By Aniket Kumar | October 8, 2024 12:58 PM

Samastipur News: समस्तीपुर से एक मामला सामने आया है, जिसमें वारंटी को गिरफ्तार करने गांव में पहुंची पुलिस की टीम और परिजनों में झड़प हो गई। झड़प में 5 पुलिसकर्मी और 5 ग्रामीण जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला सोमवार की रात का है।

क्या है पूरी घटना?

दरअसल, समस्तीपुर पुलिस की टीम शराब मामले में एक वारंटी को पकड़ने उसके गांव पहुंची। पुलिस आरोपी को गाड़ी में बैठा ही रही थी कि परिजनों ने उनपर हमला बोल दिया। इससे पुलिस और परिजनों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस झड़प में 5 पुलिसकर्मी समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों में आरोपी का बेटा कौशल शाह, इंद्रदेव कुमार, चंद्रमणि कुमार, उमाशंकर शाह और अंजली देवी शामिल है। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद नगर थाना, मुफस्सिल और मुसरीघरारी थाने की पुलिस सीधे अस्पताल पहुंची और महिला को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। बता दें, पूरा मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के हरपुर एलौथ गांव की है। मामले की जानकारी एसपी संजय पांडे ने विज्ञप्ति जारी कर दी। 

बेटे ने लगाया मारपीट का आरोप

वहीं वारंटी के बेटे कौशल कुमार ने कहा कि एक दिन पहले पुलिस आई थी। वारंट की बात कह रही थी, लेकिन किस बात को लेकर वारंट जारी की गई है इसके बारे में जानकारी नहीं दी। आज दुबारा पुलिस पहुंची और पिता सत्यनारायण शाह को गिरफ्तार कर लिया। वारंट की वजह पूछे जाने पर पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया। कौशल ने आरोप लगाया कि इसके बाद पुलिस ने परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसमें कौशल समेत घर के 5 सदस्य घायल हो गए।

Next Article

Exit mobile version