21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: सीपीएस एलुमनी मीट सात दिसंबर को

Samastipur News: CPS alumni meet on 7th December

Samastipur News: CPS alumni meet on 7th December: निदेशक ने कहा समस्तीपुर के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा

Samastipur News: CPS alumni meet on 7th December: समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सात दिसंबर को नयी दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एलुमनी मीट का आयोजन कर पूर्व छात्रों के लिए एक दूसरे से फिर से जुड़ने, अपने अनुभव साझा करने का मौका देगा. इस संबंध में निदेशक मो. आरिफ ने बताया कि पूर्व छात्रों के लिए नेटवर्किंग और व्यावसायिक विकास के अवसर प्रदान करना, इससे सामुदायिक संस्कृति के निर्माण में मदद मिलती है. हमारे विद्यालय में बहुत सारे पूर्व छात्र हैं, उनके लिए पूर्व छात्र मिलन बहुत मायने रखता है, क्योंकि यह उनके छात्रों के विकास के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है. यह कार्यक्रम समस्तीपुर के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा. पूर्व छात्र सम्मेलन आपके क्षेत्र के अन्य पेशेवरों के साथ नेटवर्किंग करने का एक शानदार तरीका है. आप ऐसे लोगों से मिल सकते हैं जिनकी रुचियां और अनुभव समान हैं, और संभावित नौकरी के अवसरों के बारे में जान सकते हैं. वही पूर्व छात्र सम्मेलन भी मेंटर खोजने का एक अच्छा अवसर हो सकता है. मेंटर आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान कर सकते हैं. वरिष्ठ छात्र जूनियर छात्रों को सलाह दे सकते हैं और उनके विकास में मदद कर सकते हैं. सह निर्देशिका शहमीना आरिफ ने कहा कि पूर्व छात्र मिलन समारोह अकादमी और उसके पूर्व छात्रों दोनों के लिए एक अनूठा अवसर है. मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस होता है कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने शिक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम अर्जित करते हुए सफलता और गौरव की और ऊँचाइयों को छुआ है. छात्र छात्राओं ने बताया कि पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन होना है, जिसमें सभी उत्तीर्ण छात्रों को बुलाया जाएगा और हमें एक-दूसरे से बातचीत करने का मौका मिलेगा. इस तरह का आयोजन न केवल उत्तीर्ण छात्रों के साथ अच्छे संबंध या जुड़ाव बनाए रखने, बल्कि पूर्व छात्र मिलन समारोह से संस्थान को अपने पूर्व छात्रों पर गर्व भी महसूस होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें