Samastipur News: जिले के ताजपुर थानाक्षेत्र के चकपहाड़ गांव के वार्ड नंबर 8 मोहल्ला में दरवाजे पर बैठे पांच लोगों को एक कुत्ता ने हमला कर घायल कर दिया. जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी लोगों में गांव के अमीर महतो की पत्नी रेखा देवी, संतलाल राय की पत्नी नुनु देवी, भोला राय, कमलेश राय की पोती और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं. रेखा देवी और नुनु देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. कुत्ते ने दोनों महिलाओं के चेहरे को नोंच खाया है. अन्य जख्मी लोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रही है.
दरवाजे पर बैठे लोगों पर किया हमला
जख्मी नुनु देवी की भाभी संगीता देवी ने बताया कि सभी लोग दिन के करीब साढे 11 बजे अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. अचानक एक काला-उजला रंग के कुत्ते ने सभी पर हमला कर दिया, जिससे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक कुत्ते ने कई लोगों को लहूलुहान कर दिया. बाद में जब ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुई तो कुत्ता चौड़ की ओर फरार हो गया.
लोगों के चेहरे पर करता है हमला
ग्रामीणों के अनुसार, इससे पहले भी यह कुत्ता दर्जन भर से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है. यह कुत्ता बैठे लोगों पर अचानक से हमला करता है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह लोगों के चेहरे को अधिक निशाना बनाता है. जख्मी रेखा और नुनु देवी के चेहरे के मांस को कुत्ते ने नोच लिया है. सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि कुत्ता ने काफी गंभीर रूप से महिलायों को जख्मी किया है. दोनों की स्थिति गंभीर है. उन्हें डीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.