13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: सुबह चार बजे खटखटाया घर का दरबाजा, महिला शिक्षक को देखते ही मार दी गोली

Samastipur News: सुबह-सुबह घर के दरबाजे पर शोर सुनकर जैसे ही महिला शिक्षक अपने पति के साथ कमरे से निकली, हमलावर ने फायरिंग कर दिया. गोली सीधा महिला के सिर पर जा लगी.

Samastipur News: समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या 4 के खोकसहा में एक महिला शिक्षक को घर में घुसकर गोली मार दी. हत्या करने बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. मृत शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी 24 वर्षीय मनीषा कुमार के रूप में की गई है.

मनीषा के सिर में लगी गोली

घटना के संबंध में महिला शिक्षक के ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे. सुबह 4 बजे के करीब पांच से छह की संख्या में आए लोगों ने बोला नरेश भैया गेट खोलिए. जैसे ही गेट खोला तो देखा कि एक के हाथ में हथियार था. बदमाशों के हाथ में देखकर नरेश साह छत की ओर भागे. उनकी पत्नी सुनैना भी नीचे छिप गई. बदमाश नरेश के पीछे भागते हुए छत तक पहुंच गए. शोर सुनकर उनके बेटे अवनीश और बहु ने कमरे का दरवाजा खोला. जैसे ही वह उनके कमरे में घुसे तो बदमाशों ने उनके बेटे के ऊपर गोली चला दी. इस दौरान, अवनीश नीचे बैठ गए, जिसकी वजह से उनके पीछे खड़ी बहू मनीषा कुमारी के सिर में गोली जा लगी.

समस्तीपुर की ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक

गोली लगने के बाद गिर पड़ी महिला शिक्षक

गोली लगने के बाद शिक्षिका गिर पड़ी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए. घटना को लेकर नरेश साह ने बताया कि उनका एक आपसी विवाद चल रहा था. विवाद को लेकर उन्होंने 20 दिसंबर को थाने में आवेदन दिया था. इधर, घटना के बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए थे. घटना से आक्रोशित लोग एसपी के साथ वरीय अधिकारी के आने के बाद ही शव उठाने की बात पर अड़े रहे.

Also Read: बिहार में पतियों को जेल की सैर करबा रही पत्नियां, पटना के हर थाने में दर्ज हो रही हैं प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें