Loading election data...

Samastipur News: Fake teacher recruitment:फर्जी शिक्षक भर्ती: समाहर्ता के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच टीम गठित

Fake teacher recruitment:डीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय टीम भी अब विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में हुए फर्जी शिक्षक बहाली की जांच करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 12:03 AM

Samastipur News: Fake teacher recruitment: समस्तीपुर : जिला शिक्षा विभाग के साथ-साथ डीएम के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय टीम भी अब विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में हुए फर्जी शिक्षक बहाली की जांच करेंगे. डीएम योगेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए वरीय समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. डीएम ने बताया कि आयोग के निर्देशों का कितना पालन हुआ, आवेदन से लेकर बहाली तक, से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों के कार्य प्रणाली को भी खंगाला जाएगा. शक की सूई जिधर जाएगी जांच का दायर भी बढ़ेगा. निष्पक्ष जांच पड़ताल हो सके इसके लिए जिला शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को जांच से दूर रखा गया है. लेकिन हर स्तर पर जांच में सहयोग करने की नसीहत भी दी गयी है. इधर शिक्षा विभाग की भी जांच पड़ताल जारी है. विभूतिपुर बीईओ पर प्रपत्र क गठित कर निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है. साथ ही फर्जी शिक्षिका व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. विदित हो कि विभूतिपुर बीईओ पर इससे पूर्व भी प्रतिनियोजन करने व लोक शिकायत से संबंधित मामले को लेकर तत्कालीन डीईओ ने प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की थी लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version