Samastipur News: 6 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, रॉड से किया हमला, एक की हालत गंभीर

Samastipur News: 6 बीघा जमीन के लिए दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

By Aniket Kumar | October 30, 2024 2:38 PM

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में 6 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक ही परिवार की दो महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए शहर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायलों में बैजनाथ झा, धीरु झा, मृत्युंजय झा, अमित कुमार झा, रेणु देवी और नीतू देवी शामिल है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जख्मी का बयान

घटना को लेकर जख्मी बैजनाथ झा ने बताया कि अपने ही पट्टीदार से 6 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामले को लेकर 144 भी दर्ज किया गया था, जो एसडीओ कोर्ट ने खारिज कर दिया। एसडीओ ने दूसरे पक्ष को समक्ष कोर्ट जाने की सलाह दी थी। लेकिन वे लोग कोर्ट नहीं गए और जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। मंगलवार को वे लोग कब्जे के मंशे से ही आए थे, लेकिन जब मना किया गया तो रॉड और डंडे से मारपीट करने लगे। जब बीच बचाव करने हमलोग गए तो सबने रॉड और डंडे से मारकर घायल कर दिया। हल्ला होने पर जब आसपास के लोग जुटे तो सभी ने बीच बचाव कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पूरा मामला जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बेला गांव का है।

थानाध्यक्ष का बयान

कर्पूरी ग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज किया है। मामले में अनिल झा, विष्णुदेव झा, सरोज झा समेत दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। विवाद पट्टीदारों के बीच 6 बीघा जमीन को लेकर है। विवाद को लेकर पहले भी धारा 144 लगाया गया था। 

Next Article

Exit mobile version