समस्तीपुर में ई-रिक्शा पलटने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा बांध पर सोमवार को ई रिक्शा पलटने से उसमें सवार एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर परिजन को सूचना दी.
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा बांध पर सोमवार को ई रिक्शा पलटने से उसमें सवार एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान कर परिजन को सूचना दी. एक डॉक्टर से इलाज कराने के बाद गंभीर स्थिति होने पर उसे सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
जैसे हीं परिजनों को मौत की सूचना मिली अफरा- तफरी का माहौल हो गया. उसकी पहचान जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव के 45 वर्षीय विनय कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: बक्सर के बनकट गांव में डायरिया का प्रकोप, मरीजों की संख्या पचास के पार, अस्पताल के ओटी में करना पड़ा इलाज…
घटना के बाद परिजनों को दी गई सूचना
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया की सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की घायल होने के बाद सदर अस्पताल में मौत की सूचना मिली है. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है. परिजनों को भी सूचना दी गई है. लाश का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा को लेकर प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने वृद्ध महिला को मारी टक्कर…मौत, राशन लाने जा रही थी दुकान…
जोरदार बाइक की टक्कर में दो घायल
इधर, दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव में दो बाइक की टक्कर में सोमवार को दो बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के ड्रेसिंग रूम में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
एक बाइक सवार की प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. परिजन पहुंच चुके हैं. एक घायल की पहचान लरझा घाट थाना क्षेत्र के छेछनी गांव के इंदल राम उम्र 50 वर्ष के रूप में पहचान होने की बात कही जा रही है. हालांकि, दूसरा बाइक सवार घायल कहां इलाज कर रहा है. इसकी सूचना न पुलिस को है ना अस्पताल प्रशासन को है.
सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार