Samastipur News: जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। घटना जिले के देवधा गांव इलाके का है। बीती शाम 7 फीट लंबे चौड़े जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच तलवारबाजी हुई। घटना में दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में एक पक्ष के रामकिंकर राय ने बताया कि उनके अलावा उनका दो बेटा भी घायल हुआ है। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के तीन घायलों का इलाज हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
एक पक्ष का बयान
घटना को लेकर घायल रामकिंकर राय ने बताया कि कुछ दिन पहले जमीन को लेकर उनके बड़े भाई राम सेवक राय के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद हसनपुर थानाध्यक्ष ने अपनी देखरेख में मापी कराकर बाउंड्री दिलवाया था। वह बाउंड्री से अंदर एक फुट छोड़कर बांस का बाड़ लगा रहे थे। इसी बात को लेकर उनके बडे़ भाई रामसेवक राय ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। उनके हल्ला करने पर जब उनके दोनों बेटे और उनकी पत्नी मौके पर पहुंची तो उन तीनों पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। हल्ला होने पर जुटे गांव के लोगों ने बीच बचाव किया सभी घायलों को हसनपुर पीएससी में भर्ती कराया। वहां से घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरे पक्ष का बयान
दूसरे पक्ष के जख्मी रामसेवक राय के पुत्र राममणि राय का कहना है कि उनके चाचा राम सिंह दबंग हैं। शनिवार की घटना से पहले भी साल 2017 में उनके परिवार के साथ मारपीट की गई थी। जिसका केस कोर्ट में लंबित है, ट्रायल चल रहा है। इस केस में कंप्रोमाइज को लेकर मेरे बड़े भाई दबाव बनाते हैं। जब हमलोग कंप्रोमाइज करने को तैयार नहीं हुए तो जमीन का बहाना बना कर हमारे साथ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की। उन्होंने हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती पर भी कार्रवाई न करने और आरोपियों का सहयोग करने का आरोप लगाया।
थानाध्यक्ष का बयान
मामले को लेकर हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा है। मामले का निपटारा पहले ही कर दिया गया था, लेकिन ये लोग शनिवार शाम एक बार फिर भिड़ गए। घटना में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हुए हैं। अभी तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही उचित कार्रवाई की जाएगी।