Samastipur News: आपसी विवाद में चाचा ने भतीजे पर धारदार हथियार से किया हमला, गंभीर स्थिति में भर्ती

Samastipur News: जिले के विभूतिपुर में आपसी विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Aniket Kumar | January 4, 2025 1:51 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा गांव में जमीन को लेकर हुए विवाद में चाचा ने अपने ही भतीजे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जख्मी युवक की पहचान गांव के ही शिवनाथ यादव के बेटे पवन कुमार यादव के रूप में की गई है. हमले के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए परिजनों ने सीएससी विभूतिपुर में भर्ती कराया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

क्या है पूरी घटना?

जख्मी युवक के पिता शिवनाथ यादव ने घटना को लेकर बताया कि उनके अपने ही पट्टीदार मुकेश यादव और पवन यादव से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसको लेकर कई बार आम पंचायत भी कराई गई है. बाद में अमीन से नाप कराकर जमीन का मेड़ बनाया गया. लेकिन, हाल ही में उनके पट्टीदार ने मेड़ तोड़ दिया. शुक्रवार को उनके बेटे पवन पशुओं के लिए चारा लाने खेत की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पट्टीदार मुकेश और पवन ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उनके बेटे पर धारदार हथियार पगड़िया से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हल्ला होने पर मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. 

समस्तीपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थानाध्यक्ष का बयान

विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने मामले को लेकर बताया कि जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच मारपीट की बात सामने आई है. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही मामले में FIR दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

ALSO READ: Power Cut in Patna: आज पटना के इन इलाकों में 5 घंटे गुल रहेगी बिजली, पहले चार्ज कर लें फोन

ALSO READ: Patna Metro Update: मेट्रो ट्रैक पहुंचा पटना, पटरी बिछाने का काम शुरू, 15 अगस्त से पहले काम पूरा करने में जुटे अधिकारी

Exit mobile version