Samastipur News: करंट लगने से युवक की मौत, स्टैंड फैन ऑन करने के दौरान हुआ हादसा
Samastipur News: जिले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। स्टैंड फैन का प्लग लगाने के दौरान युवक को करंट लग गया। रविवार देर शाम की है घटना।
Samastipur News: जिले के मथुरापुर थानाक्षेत्र के दौलतपुर शेखूपुर वार्ड 7 मोहल्ले में रविवार रात करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले विनोद महतो के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोनू रविवार देर शाम स्टैंड फैन का प्लग बोर्ड में लगा रहे थे, तभी उन्हें करंट लग गया। परिजनों ने आनन फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव लेकर अस्पताल से चले गए।
पुलिस के पहुंचने से पहले ले गए शव
नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल की तरफ से करंट लगने से एक युवक की मौत की जानकारी दी गई। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव लेकर चले गए थे। डॉक्टर के अनुसार, करंट लगने से युवक की मौत हुई थी।
छह शातिर बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
उधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में शनिवार रात पुलिस ने अपराध की साजिश कर रहे छह शातिर बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के शंभूपट्टी निवासी चंदेश्वर सहनी के पुत्र मिथिलेश कुमार उर्फ लुलो, विजय चौधरी के पुत्र विशाल कुमार, ललित सहनी के पुत्र आशीष कुमार उर्फ कल्लू, मंजय साह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ छोटू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर निवासी दयाली सहनी के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ लुलु, वारिसनगर थाना क्षेत्र के इलमासनगर निवासी चंदेश्वर मंडल के पुत्र गोलू कुमार के रूप में बताई गई है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार कारतूस, तीन मोबाइल, 1900 नकद बरामद किया.