Loading election data...

Samastipur News: मछली मारने गए युवक की डूबने से मौत, उपलाता मिला शव

Samastipur News: मछली मारने के दौरान एक युवक पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। करीब 48 घंटे बाद युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Aniket Kumar | October 30, 2024 1:03 PM
an image

Samastipur News: चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौरा ढाब बागमती नदी में उपलाता हुआ युवक का शव बरामद हुआ है. दो दिनों से इस शव की तलाश की जा रही थी. मृतक की पहचान कनीजर पंचायत के वार्ड दो त्रिमोहन निवासी भागनारायण सहनी के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सहनी के रूप में हुई है. शव ग्रामीण गोताखोरों के सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया. युवक का शव मिलते ही भागनारायण सहनी व मृतक की मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

दो दिन पहले डूबा था युवक

दीपावली छठ पर्व के बीच बड़े पुत्र की मौत पर भगवान को कोस रही थी. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व युवक नदी में डूब गया था. पूर्व मुखिया कैलाश सहनी ने शव मिलने की सूचना चकमेहसी थाने को दी. पूर्व मुखिया ने बताया कि बीडीओ ने घटना की सूचना पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से बीस हजार रुपये का चेक स्थानीय मुखिया के सहयोग से दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि दो दिन पूर्व युवक मछली मारने के दौरान डूब गया था.

कपड़ा धोने गई महिला की मौत

वहीं बीते दिन समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थानाक्षेत्र के भिड़हा पूर्व पंचायत के मछराही गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक विवाहिता की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, मृतका बच्चों का कपड़ा धोने गई थी। मृत महिला की पहचान गांव के ही वकील पासवान की पत्नी चंद्रलेखा देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

Exit mobile version