समस्तीपुर रेल मंडल ने बेचा 11 पुराने इंजन

मंडल ने 30 मई को स्क्रैप निपटान के क्षेत्र में अब तक की गयी बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित किया है .

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 11:05 PM

समस्तीपुर. मंडल ने 30 मई को स्क्रैप निपटान के क्षेत्र में अब तक की गयी बिक्री का नया कीर्तिमान स्थापित किया है . यह बिक्री पूर्व मध्य रेलवे के किसी एक मंडल द्वारा एक दिन में की गयी सर्वाधिक बिक्री है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इस मंडल को 80 करोड़ का स्क्रैप बिक्री का लक्ष्य दिया गया है. समस्तीपुर मंडल ने स्क्रैप निलामी के तहत कुल 12.11 करोड़ की बिक्री कर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. आंकड़ों के अनुसार इस बिक्री के बाद समस्तीपुर मंडल का इस वित्तीय वर्ष की कुल बिक्री 16.05 करोड़ हो गयी है.आज के निलामी में अभियंत्रण विभाग के दरभंगा, मोतिहारी एवं नरकटियागंज खंड स्थित रेल एवं पीवे मद से लगभग 1 करोड़ 30 लाख एवं डीजल शेड समस्तीपुर स्थित 11 स्क्रैप लोको से 10 करोड़ 77 लाख की प्राप्ति हुई है.एक लोको का बिक्री दर 91.33 लाख प्राप्त हुआ है जो वर्तमान समय में पूरे भारतीय रेल में सर्वाधिक है. डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया किमहाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेलवे में मिशन जीरो स्क्रैप हासिल करने का निर्देश एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, हाजीपुर द्वारा पूरे मंडल में मैपिंग व मॉपिंग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक तीन महीने में अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा मंडल के विभिन्न इकाइयों में स्क्रैप मैपिंग का कार्य इस कार्यालय द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version