शाम 4 बजे की समस्तीपुर- सिवान सवारी गाड़ी फिर से चलेगी
55021/ 22 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर एक बार फिर से पटरी पर वापस लौट गई है. रेलवे बोर्ड ने इस सवारी ट्रेन को विगत माह चलाने की अनुमति दे दी थी.
– कोरोना के बाद बंद हो गई थी ट्रेन
समस्तीपुर : 55021/ 22 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर एक बार फिर से पटरी पर वापस लौट गई है. रेलवे बोर्ड ने इस सवारी ट्रेन को विगत माह चलाने की अनुमति दे दी थी. संभवत: शनिवार से इसका परिचालन शुरू होने की उम्मीद है. इससे समस्तीपुर सिवान के बीच में स्थानीय यात्रियों को सुविधा होगी. ऐसे दिया गया टाइमिंग समस्तीपुर से यह सवारी ट्रेन शाम में 16 बजे खुलेगी. छपरा यह ट्रेन 21.35 में पहुंचेगी. जबकि सिवान इसके पहुंचने का समय 23.15 रखा गया है. वहीं, सीवान से ट्रेन सुबह 4 बजे रवाना होगी. जो छपरा 5:45 में पहुंचेगी समस्तीपुर 11.40 में यह ट्रेन आएगी. इस ट्रेन में जेनरल के 12 डब्बे होंगे. इसके अलावा दो एसएलआर भी शामिल किया गया है. बताते चले की यह ट्रेन चलाने की डिमांड काफी सालों से की जा रही थी.ऐसे दिया गया स्टॉपेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है