समस्तीपुर के मतदाताओं ने विकास की जय बोला
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने वाले मतदाताओं में से अधिसंख्य ने विकास के नाम वोट पर करने की बात कही. मतदाताओं ने कहा कि अब जात- पात मुद्दा नहीं रह गया है.
समस्तीपुर : लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने वाले मतदाताओं में से अधिसंख्य ने विकास के नाम वोट पर करने की बात कही. मतदाताओं ने कहा कि अब जात- पात मुद्दा नहीं रह गया है. हर किसी को विकास, बेहतर विधि-व्यवस्था और अमन चैन चाहिए. वोटिंग को लेकर कई बूथों पर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा. जहां सात बजे से पहले से ही मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी थी.राजकीय मध्य विद्यालय सारी के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार को देख कई मतदाता लाैटते दिखे. यहां सुबह के 8 बजे तक सैकड़ों महिला व पुरुष मतदाता अलग-अलग लाइन में लगे हुए थे. बूथ संख्या 82 पर वोट गिराने पहुंचे हरेकृष्ण पासवान बिना वोट गिराये वापस लाैट रहे थे, पूछने पर कहा कि बहुत लंबी कतार है, अपराह्न 3 बजे के बाद आकर वोट गिरायेंगे. इस बूथ सुबह 8.10 बजे 82 वोट गिरे थे, लाइन में खड़े मतदाता राजकुमार का कहना था कि बहुत स्लो वोटिंग हो रही है.इसी जगह बूथ संख्या 80 पर वोट गिराने पहुंचे मो. अमानुल्लाह ने कहा कि विकास के नाम पर वोट गिये हैं. मतदान केन्द्र संख्या 117 सतमलपुर पर सुबह 8.55 बजे 1297 वोटरों में 175 वोट गिरे थे. खानपुर राजकीयकृत मध्य विद्यालय बूथ संख्या 230 पर मतदाता धूप में ही लंबी कतार में लगे थे. यहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने बताया कि रात से बिजली भी नहीं है. यहां पर सुबह 9.20 मिनट तक 228 वोट गिरे थे. खानपुर के सिरोपट्टी खतुआहा हाईस्कूल के बूथ संख्या 249 बायां भाग पर सुबह 9.45 बजे मात्र एक महिला और दस पुरुष वोटिंग के लिये कतारबद्ध थे. यहां 1125 में मात्र 196 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बूथ के बाहर मिले डेकारी प्रह्लाद पासवान बाेले के वोट तो विकास के मुद्दे पर किये हैं, लेकिन जीतने के बाद सभी अपने घर रहेंगे, गरीबों को कौन देखता है. गरीब मरता रहेगा. वहीं खतुआहा चौक पर वोट गिराकर लौट रहे सुनील कुमार ने बताया कि वोट बर्बाद करने से क्या फायदा होगा, ऊपर देखकर वोट किये हैं. विकास सबसे जरूरी है. खानपुर के कानू विशनपुर बूथ संख्या 238 पर 10.5 बजे तक 840 में से 292 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां बूथ पूरी तरह खाली था. वोट गिराकर लाैटे रहे चकौती के संजय कुमार सिंह बताया कि यहां मिला जुला वोट गिर रहा है. जात-पात कोई मसला नहीं है, विकास पर वोट किये हैं. वारिसनगर के रामपुर विशनपुर मध्य विद्यालय बूथ संख्या 51 पर 10.35 बजे तक 1175 मतदाताओं में से 260 वोट गिरे थे. वहीं जितवरिया हाईस्कूल स्थित बूथ संख्या 123 और 125 11.30 बजे तक पूरी तरह खाली पड़ा था. बूथ संख्या 125 पर 795 वोटरों में से 229 ने मतदान किया था. वहीं बूथ संख्या 123 पर 751 में से 257 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. कई बूथों पर मतदाता मतदान के प्रति उदासीन रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है