Samastipur”s Vaibhav Suryavanshi created history: महज 13 साल की उम्र में समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

Samastipur's Vaibhav Suryavanshi created history

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 12:02 AM

Samastipur”s Vaibhav Suryavanshi created history : समस्तीपुर : जिले के ताजपुर प्रखंड निवासी वैभव सूर्यवंशी मंगलवार को चेपक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के साथ खेलते हुए पूरी क्रिकेट दुनिया के किसी भी पेशेवर स्तर के क्रिकेट मैचों में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी ने चेपक में मेजबान भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ दो मैचों की चार दिवसीय टेस्ट सीरीज के पहले मैच में महज 62 गेंदों पर 104 रन की धुआंधार शतकीय पारी खेल कर इतिहास रच दिया है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 293 रन पर सीमटने के बाद सूर्यवंशी ने सलामी बल्लेबाज विहान मल्होत्रा के साथ 18.5 ओवर में 133 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. और 19वें ओवर में वैभव रन आउट हो गए. इस दौरान सूर्यवंशी ने 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से सिर्फ़ 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह अंडर-19 टेस्ट मैचों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है. मौजूदा दौर की बात करें तो सूर्यवंशी इंग्लैंड के मोईन अली के बाद सबसे तेज शतक के मामले में दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, इस पूर्व मोईन ने 2005 में 56 गेंदों में शतक बनाया था। वैभव की सफलता पर उनके पैतृक निवास ताजपुर सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल व्याप्त है खेल प्रेमी वैभव के उपलब्धि पर आतिशबाजी कर अपने खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं शहर के पटेल मैदान स्थित क्रिकेट अकैडमी समस्तीपुर में उनके प्रारंभिक कोच ब्रजेश झा के नेतृत्व में वैभव की इस उपलब्धि पर उनके सभी साथी खिलाड़ियों में मिठाइयां बांटी जा रही है. प्रारंभिक कोच ब्रजेश व उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वैभव को बचपन से ही क्रिकेट खेल में रुचि था. उसके क्रिकेट खेल की ललक, लगन व कड़ी मेहनत ने उसे आज इस मुकाम पर ला खड़ा किया है. और वह दिन दूर नहीं कि जब वैभव भारतीय सीनियर टीम में भी अपनी स्थान बनाकर परचम लहराएगा.

Samastipur”s Vaibhav Suryavanshi created history : मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान का भी वैभव ने तोड़ा रिकॉर्ड

क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो समस्तीपुर के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल और 188 दिन की उम्र में मौजूदा बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का रिकॉर्ड तोड़ा है. वर्तमान बांग्लादेश टीम के कप्तान ने 14 साल और 241 दिन की उम्र में वर्ष 2013 में श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया था. वही सूर्यवंशी ने साल की शुरुआत जनवरी 2024 में मात्र 13 साल से भी कम उम्र में में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में मुंबई के खिलाफ पदार्पण किया था, और लगातार दो मैचों के चार परियों में सलामी बल्लेबाजी की. हालांकि इन दोनों माचो में वैभव का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था. लेकिन इससे पूर्व वैभव का चयन अक्टूबर 2023 में चंडीगढ़ में आयोजित वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के अंडर-19 में हुआ था. जहां वैभव ने बिहार की तरफ से वैभव ने विभन्न राज्यों के विरुद्ध 99.70 के औसत से कुल 360 रन बनाए थे. एक साल में 10 से अधिक शतक दूसरे राज्यों के टीम के विरुद्ध लगा चुके हैं वैभव. इनमें हरियाणा के विरुद्ध 139, असम के विरुद्ध 86, चंडीगढ़ के विरुद्ध 72, आंध्र प्रदेश के विरुद्ध 69 एवं जम्मू कश्मीर के खिलाफ 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी शामिल है. वैभव स्थानीय प्रशिक्षक की देख-रेख में पटेल मैदान से पटना तक अभ्यास करते हैं. पिता संजीव सूर्यवंशी भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं, फिलहाल खेती-किसानी करते हैं. वैभव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version