सरकारी कार्यों के लिए दिखाना होगा स्वच्छता शुल्क रसीद
प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान की अध्यक्षता में केराई पंचायत के डीलरों के साथ प्रखंड परिसर में लोहिया ग्राम स्वच्छता अभियान को सफल बनाने व स्वच्छता शुल्क जमा कराने के लिए चर्चा हुई.
विभूतिपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमोहन पासवान की अध्यक्षता में केराई पंचायत के डीलरों के साथ प्रखंड परिसर में लोहिया ग्राम स्वच्छता अभियान को सफल बनाने व स्वच्छता शुल्क जमा कराने के लिए चर्चा हुई. शुरुआत करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि राशन लेने आने वाले लाभुक को स्वच्छता के महत्व को समझाने व रोजाना कचरा स्वच्छताकर्मी को देने के लिए प्रेरित करने को कहा. जिससे विभिन्न तरह की बीमारियों से बचा जा सके. श्री पासवान ने कहा कि विभिन्न तरह के सरकारी कार्यों के निष्पादन से पहले स्वच्छता शुल्क की प्राप्ति रसीद दिखाया जाना जरूरी होगा. इस कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ललन चौधरी, केराई पंचायत के मुखिया चंद्रमणि प्रसाद सिंह, डीलर बद्री नारायण सिंह, भूषण पासवान, अशोक राय, शशि प्रकाश व धर्मेंद्र राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है