मांगों को लेकर सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

मदुदाबाद पंचायत के सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:37 PM

मोहिउद्दीननगर : मदुदाबाद पंचायत के सफाई कर्मियों ने शुक्रवार को अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया. नेतृत्व सुनील पासवान ने किया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने पंचायत सचिव की कथित मनमानी के विरोध स्वरूप जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का बताना था कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति की अनुशंसा पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन के कार्य निष्पादन के लिए सफाई कर्मियों के रूप में प्रतिनियोजन किया गया था. कार्य करने के बावजूद कई माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. अचानक बिना सूचना कार्य बंद कर दिया गया. वहीं से मुक्ति की बात कही गई. पूर्व में मानदेय भुगतान के दौरान पंचायत सचिव द्वारा अवैध राशि की मांग भी की जाती रही है. ठेला आदि रख भी रख लिया गया है. इनकी मांगों में पंचायत सचिव की मनमानी पर रोक लगाना, पुनः कार्य पर लेने की स्वीकृति प्रदान करना, बकाया मानदेय का भुगतान करना व अन्य कार्यों में कराये गये कार्यों का भुगतान करना शामिल हैं. धरना-प्रदर्शन के बाद सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा. मौके पर रीमा देवी, बचिया देवी, मुनीता देवी, आशा देवी, सीता देवी, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version