Loading election data...

Sankalp Yatra in protest against UPS: संकल्प यात्रा निकाल कर रेलकर्मियों ने किया प्रदर्शन

Sankalp Yatra in protest against UPS

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:55 PM

Sankalp Yatra in protest against UPS समस्तीपुर : ईसीआरएमसी के सोनपुर मंडल व समस्तीपुर मंडल के संयुक्त बैनर तले सोनपुर मंडल में एनपीएस, यूपीएस के विरोध में संकल्प यात्रा निकाली गयी. इसमें समस्तीपुर मंडल के ईसीआरएमसी के मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने समस्तीपुर से भाग लिया. रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले संगठनात्मक चुनाव की आधिकारिक घोषणा के उपरांत प्रचार-प्रसार के दौरान सबसे ज्यादा फोकस केंद्रीय कर्मचारी का सरकार द्वारा लागू यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर ही है. चुनावी माहौल में चर्चा की गर्माहट और तेज हो गई है. दोनों मंडल के सहयोग से इस संकल्प यात्रा नेतृत्व कर रहे ईसीआरएमसी के जोनल अध्यक्ष बीपी सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारी महासचिव भूपेंद्र कुमार के साथ समस्तीपुर की टीम का नेतृत्व दरभंगा शाखा से मदन महासेठ, सागर सन्नी, अरुण कुमार अकेला, यांत्रिक कारखाना स्टोर्स समस्तीपुर से अरविंद कुमार, विपिन कुमार, रामसकल राय, जुगेश चौरसिया, मनीष कुमार, मुख्तार अंसारी, हरिनन्दन, लोको शेड समस्तीपुर से एसएन कामत, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, श्याम सुंदर, मुख्यालय शाखा समस्तीपुर से प्रभाकर कुमार सिंह, चंदन कुमार, आउट डोर शाखा से नवीन कुमार सिन्हा, इमदाद अहमद, जेई अजीत कुमार, श्याम नारायण, इरफान, अमरजीत कुमार, रक्सौल से दलजीत सिंह, मोहन कुमार, संदीप कुमार, नरकटियागंज से कमलेश कुमार, महेसी से राजेश कुमार, विकाश कुमार, पुलिस कुमार, जनकपुर रोड रोड से विपिन कुमार संतोष कुमार, रितु राज आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version