Loading election data...

Samastipur News: Shri Krishna Jamnashtami: हाथी, घोड़ा, पालकी, जय कन्हैया लाल की ……….

जिलेभर में भक्तिभाव से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार, पूजा पंडाल व मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:11 PM

Shri Krishna Jamnashtami जिलेभर में भक्तिभाव से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार, पूजा पंडाल व मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ समस्तीपुर: जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भक्ति संगीत के कार्यक्रम आयोजित हुए. पूजा पंडाल व मंदिर में भगवान श्री बाल कृष्ण गोपाल की मनमोहक झांकी सजाई गई थी. सोमवार रात घड़ी की सूई ने जैसे ही 12 बजाए, उल्लास का वातावरण छा गया. सोहर के बोल गूंजने लगे, बधाइयां बजने लगी. आरती हुई, मंगल गीत गाए. पटाखे और फुलझड़ियां छूटी. चारों ओर उत्सव और आनंद छा गया और समवेत स्वर में गूंज उठा नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की. हाथी-घोड़ा- पालकी. वैष्णवों अर्थात साधु संतों समेत अन्य श्रद्धालुओं को उदया तिथि में अष्टमी मिलने पर प्रमुख स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव आयोजित किया गया. दूसरे दिन मंगलवार को भी मंदिर, घर व सार्वजनिक स्थानों पर सजी झाकियों का श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया. मंदिरों व घरों में श्रीकृष्ण भक्ति के गीत गाए गए. श्रीकृष्ण नाम संकीर्तन दूसरे दिन जारी रहा. श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी का व्रत रखा. पूजा अर्चना कर अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित की. मध्य रात्रि में अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र मिलने की वजह से ज्यादातर भक्तों ने सोमवार को ही जन्माष्टमी मनाया. शहर के जितवारपुर चांदनी चौक स्थित भगवान श्रीराधा कृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का छह दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है. पूजा स्थल पर श्रीकष्ण जन्मोत्सव की समय की झांकी सजाई गई है. वहीं दूसरी ओर लगुनिया डीह टोला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आठ दिवसीय विष्णुमहायज्ञ, रामकथा और रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वारिसनगर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर लक्ष्मी चौक स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर परिसर में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न पूजा पंडालों में सोमवार रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो महिलाएं और कलाकार भजन कीर्तन में मशगूल हो गए. श्रद्धालुओं ने बाल श्रीकृष्ण को पालने पर झूलाया. महिलाएं सोहर और बधाइयां गाने लगी. महाआरती के बाद गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर मिष्ठान का भोग लगाया गया. इसके अलावे शहर के दुधपुरा स्थित रामजानकी मंदिर, काशीपुर चौक, मगरदही मुहल्ला समेत विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस कर्मी तैनात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version