24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवरपुर हाई स्कूल में संस्कृत दिवस समारोह का हुआ आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के रघुवरपुर स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुवरपुर में संस्कृत- सप्ताह दिवस के अंतर्गत संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया.

दलसिंहसराय : प्रखंड क्षेत्र के रघुवरपुर स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रघुवरपुर में संस्कृत- सप्ताह दिवस के अंतर्गत संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और वैदिक मन्त्रों के साथ प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार झा सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा किया गया.संचालन विद्यालय के संस्कृत शिक्षक तरुणेश कुमार झा कर रहे थे. अध्यक्षता विमल ने की. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत दिवस समारोह में संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्तोत्र गायन,श्लोक गायन प्रतियोगिता आदि में बढ़- चढ़ कर भाग लिया. वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संस्कृत भाषा के महत्वों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृत का इतिहास बहुत पुराना है.वर्तमान समय में प्राप्त सबसे प्राचीन संस्कृत ग्रन्थ ॠग्वेद है जो कम से कम ढाई हजार ईसा पूर्व की रचना बताई जाती है. संस्कृत केवल एक मात्र भाषा नहीं है अपितु संस्कृत एक विचार है,एक संस्कृति है, एक संस्कार है. संस्कृत में विश्व का कल्याण है,शांति है,सहयोग है एवं वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना है. इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण बाते छात्रों को वक्ताओं ने बताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रवि कुमार, रोशन यादव,रामलगन दास,श्रवण कुमार, कृति निशा, अमरजीत सहित सभी शिक्षक -शिक्षकेत्तर की अहम भूमिका निभायी.

हसनपुर में डेंगू के प्रकोप से लोग परेशान

हसनपुर. पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाष चंद्र यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार से मिलकर डेंगू मच्छर के रोकथाम व डेंगू बुखार से पीड़ित व्यक्ति के उपचार से संबंधित ज्ञापन सौंपा. प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि प्रखंड के मराची उजागर,रामपुर सहित अन्य पंचायत में डेंगू मच्छर के काटने से लोग भयाक्रांत हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत में फागिंग की व्यवस्था शुरू की जाए,साथ ही सामुदायिक अस्पताल में भी इसके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो. बता दें कि इनदिनों हसनपुर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, डेंगू के प्रकोप से लोग दहशत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें