Loading election data...

Samastipur News:Education news:एससीईआरटी को मिली अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन की जिम्मेवारी

जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में 18 सितंबर से अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन शुरू होगा. अबकी बार राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद मूल्यांकन का आयोजन कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:54 PM

Samastipur News:Education news:जबकि 22 सितंबर दिन रविवार को मकतब व मदरसा विद्यालयों के लिए सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन किया जाएगा. इसी प्रकार 23 पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों की सितंबर दिन सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी और छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की दूसरी पाली में इसी विषय का मूल्यांकन होगा.

समस्तीपुर : जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय में 18 सितंबर से अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन शुरू होगा. अबकी बार राज्य शिक्षा शोध और प्रशिक्षण परिषद मूल्यांकन का आयोजन कर रहा है. इसके पूर्व बिहार शिक्षा परियोजना परीक्षा का आयोजन करता था. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा मिले निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिशा-निर्देश जारी किया है. मूल्यांकन 18 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया की मूल्यांकन दो पालियों में ली होगी. इस मूल्यांकन में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे सम्मिलित होंगे. पहली पाली का मूल्यांकन सुबह के 10.00 बजे से लेकर 12.00 तक होगी. इसी प्रकार दूसरी पाली का मूल्यांकन दोपहर के 1.00 बजे से लेकर 3.00 बजे तक होगा. पहली कक्षा का मूल्यांकन मौखिक होगा. दूसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन होगा. मूल्यांकन का परिणाम 5 अक्टूबर को विद्यालय में संगोष्ठि आयोजित कर जारी किया जाएगा. कॉपी की जांच प्रत्येक प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र पर किया जाएगा. 18 सितंबर को पहली पाली में तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक सामाजिक अध्ययन का मूल्यांकन होगा. वहीं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे विज्ञान विषय के मूल्यांकन में सम्मिलित होंगे. दूसरे दिन 19 सितंबर को पहली पाली में तीसरी से आठवीं कक्षा के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी व दूसरी पाली में संस्कृत एवं अन्य विषय का मूल्यांकन होगा. तीसरे दिन 20 सितंबर दिन शुक्रवार को मकतब और मदरसा विद्यालयों को छोड़कर सभी विद्यालयों में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा. वही 21 सितंबर को पहली पाली में कक्षा 1 से पांचवीं कक्षा के बच्चों की हिन्दी और उर्दू विषय का मूल्यांकन होगा. जबकि दूसरी पाली में इसी विषय का मूल्यांकन छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों का होगा. जबकि 22 सितंबर दिन रविवार को मकतब व मदरसा विद्यालयों के लिए सह शैक्षिक गतिविधि का अवलोकन किया जाएगा. इसी प्रकार 23 पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों की सितंबर दिन सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी और छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों की दूसरी पाली में इसी विषय का मूल्यांकन होगा. अंतिम दिन 24 सितंबर को पहली पाली में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय का मूल्यांकन होगा. वहीं दूसरी पाली में छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इसी विषय के मूल्यांकन में सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version