गांवों में सुधा उत्पाद पहुंचना योजना का उद्देश्य

विभूतिपुर : मिथिला डेयरी समस्तीपुर की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण विपणन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कापन दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के परिसर में मिल्क पार्लर का उद्घाटन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:01 PM

विभूतिपुर : मिथिला डेयरी समस्तीपुर की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामीण विपणन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कापन दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के परिसर में मिल्क पार्लर का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर दुग्ध शीतक केंद्र रोसड़ा के प्रबंधक डॉ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर सुधा का उत्पाद की पहुंच बढ़ना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. पशुपालक किसानों के उत्पादजनित दुग्ध से निर्मित मिठाई व दही का उपयोग किसान करें. इससे सहकारिता को मजबूती मिलेगी. मिथिला दुग्ध संघ किसानों के सम्मान व सुरक्षा को लेकर सदैव सक्रिय रही है. मौके पर मार्केटिंग सुपरवाइजर अशोक कुमार, पथ पर्यवेक्षक हरेराम राय, स्थानीय मुखिया विभा देवी, सरपंच वंदना कुमारी, पंसस सह पूर्व प्रमुख रुपांजलि कुमारी, श्याम कुमार केसरी, दूर देहात के सचिव जगदीश कुमार जग्गा, ललन कुमार झा, श्याम सुंदर चौधरी, शंभू राय, अभिषेक झा, साकेत कुमार झा आदि थे. आगंतुकों का स्वागत समिति सचिव गोविंद कुमार झा ने किया.

Next Article

Exit mobile version