25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीबीटी से होगा छात्रवृत्ति का भुगतान

जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों का आधार नंबर जरूरी है. आधार नंबर नहीं रहने पर छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पायेगा. जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा.

समस्तीपुर : जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों का आधार नंबर जरूरी है. आधार नंबर नहीं रहने पर छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पायेगा. जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. बता दें कि वर्ग 1 से 12वीं तक के सभी नामांकित छात्रों का डाटा ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करना है. जिन बच्चों का नाम पोर्टल पर नहीं होगा उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. इस बारे में बिहार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को निर्देशित किया है. जिले के सभी विद्यालयों में नामांकित छात्रों का डाटा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. पूर्व वार्ड सदस्य का निधन विभूतिपुर : प्रखंड के बोरिया पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य निलम देवी का निधन हो गया. उनके निधन पर रामश्रेष्ठ राय, विश्वनाथ राय, बबलू राय, चन्दन कुमार, अवधेश कुमार, छोटू कुमार, उमेश झा, मुखिया राज कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, सरपंच गणेश नारायण सिंह, लाल बहादुर पंडित, शशिभूषण लाला ने संवेदना जतायी है. पुनदाग स्टेशन पर अस्थायी ठहराव समस्तीपुर : रेलवे प्रशासन द्वारा आनन्द मार्ग धर्म महासम्मेलन में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 29 मई से 4 जून तक पुनदाग स्टेशन पर गाड़ियों का 1 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है. गाड़ी 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस 22.15 बजे पहुंच कर 22.16 बजे प्रस्थान करेगी. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 7.55 बजे पहुंचकर 7.56 बजे प्रस्थान करेगी. मवि चकहबीब में बाल संसद गठित विभूतिपुर : प्रखंड के मवि चकहबीब में प्राचार्य अरुण कुमार झा ने बाल संसद के मंत्रियों का चुनाव और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर संजय कुमार वायु, संजीत पासवान, तृप्ति कुमारी, मो. इतेपांज अंसारी थे. सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री के पद पर इच्छा कुमारी एवं उपप्रधानमंत्री के पद पर अमन कुमार का चयन किया गया. मंत्रियों के शिवानी मीनाक्षी, रानी, भारती, प्रियांशु, आदर्श, राजवीर, रमेश रघुनन्दन एवं विक्रम कुमार का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें