स्कूली बच्चों ने मनाया सावन महोत्सव
बिरौली स्थित प्लस टू विद्यालय दिघरा के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय में सावन महोत्सव मनाया.
पूसा : बिरौली स्थित प्लस टू विद्यालय दिघरा के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय में सावन महोत्सव मनाया. विद्यालय के यूथ व इको क्लब ने आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण संस्कृतियों की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थिव शिवलिंग के पूजन से हुआ. तत्पश्चात कजरी गायन, झूला, हरी चूड़ियां पहनने के रिवाज, मेंहदी पीसने और लगाने के चलन और रक्षा बंधन की परंपरा को सुंदर स्वरूपों में प्रदर्शित किये गये. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मंडल राय ने शिक्षक वृंदों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया था. सावन महोत्सव के निर्देशक तथा यूथ व इको क्लब के संयोजक शिक्षक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को स्वभाविक रूप से पूरी सहजता के साथ विद्यालयी शिक्षा से जुड़ने का यह प्रयोगात्मक उपक्रम है. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यपक मंडल राय, शिक्षक अविनास कुमार राय, पल्लवी कुमारी, रंजना कुमारी, अनुभव कुमार, विष्णुदेव पासवान, उमेश कुमार पंडित, नवीन कुमार, मिथुन कुमार, देवेंद्र पासवान, अंशु कुमारी, पल्लवी कुमारी, रश्मि रंजन, सुनीता कुमारी, अनामिका आदि का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है