20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: सेवन-ए-साइड फुटबॉल सबजूनियर में स्कूल ऑफ सौकर विजयी

School of Soccer victorious in football sub-junior

Samastipur News: School of Soccer victorious in seven-a-side football subjunior समस्तीपुर : जिला फुटबॉल संघ से पंजीकृत स्कूल ऑफ सौकर फुटबॉल क्लब के द्वारा शहर के पटेल मैदान में सेवन ए साइड एक दिवसीय सब जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में मेजबान स्कूल ऑफ सौकर समस्तीपुर ने रोमांचक मुकाबले में दरभंगा को 1-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रजीऊल इस्लाम उर्फ रिज्जू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आयोजन समिति के सचिव रंजन गांधी ने बताया कि इस चैंपियनशिप में जिले के छह स्कूल फुटबॉल क्लबों ने भाग लिया. चैंपियनशिप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दरभंगा ने पेनाल्टी शूटआउट में सौकर ब्लू टीम को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मेजवान स्कूल ऑफ सौकर ने अवरोध भंजक के सहारे सौकर रेड की टीम को 4-2 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. इन मैचों में अनील कुमार व संजीव कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई. जबकि स्कोरिंग व उद्घोषणा रंजन गांधी ने किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण में एथलेटिक्स संघ के सचिव रूस्तम अली, संगठन सचिव सुभीत कुमार सिंह व डा एनके आनंद ने संयुक्त रूप से विजेता व उपविजेता टीम व प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें