बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा तत्पर
इनोवेटिव विजन स्कूल में अंग्रेजी रेसिटेशन कार्यक्रम आयोजित में कक्षा एक से पांच के बच्चों का अंग्रेजी रेसिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर : इनोवेटिव विजन स्कूल में अंग्रेजी रेसिटेशन कार्यक्रम आयोजित में कक्षा एक से पांच के बच्चों का अंग्रेजी रेसिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के सभागार में अध्यक्ष गोपाल चौधरी, निदेशक नागेंद्र चौधरी एवं प्रधानाचार्य प्रवीण अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कक्षा एक से पांच के बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे. मंच पर बच्चों द्वारा कविता गायन, नृत्य एवं वाचन के माध्यम से खूब वाहवाही बटोरी. विद्यालय के प्राचार्य ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में नकल करने एवं ज्ञान की प्राप्ति की जिज्ञासा बहुत अधिक होती है. उसके इन खूबियों को निखारना विद्यालय की जिम्मेदारी होती है और हम इसके लिए वचनबद्ध है. छात्रों का स्टेज में आना और अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करना भविष्य में आगे बढ़ने की शुभ संकेत है और इस कार्य के लिए शिक्षिकाओं द्वारा जो कड़ी मेहनत की गई उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही अभिभावकों का सहयोग के लिए उन्हें आभार व्यक्त किया. निदेशक नागेंद्र गुप्ता चौधरी ने कहा कि बच्चे छोटे होते हुए भी स्टेज पर अपनी कला को बखूबी दिखाया है और अभिभावकों का इस तरह का सहयोग सराहनीय है. विद्यालय भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए सदा तत्पर रहेगा. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो. इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए सुनैना गुप्ता और सत्यम राय की भी प्रशंसा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है