Samastipur News: Sports News:स्कूल का सॉकर ने जेनरेशन फुटबॉल क्लब को हराया
स्कूल ऑफ़ सॉकर फुटबॉल अकादमी,समस्तीपुर की ओर से पटेल मैदान में एक दिवसीय सेवन-ए-साइट फुटबॉल प्रतियोगिता स्कूल ऑफ सौकर वॉरियर्स बनाम नेक्स्ट जेनरेशन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया.
समस्तीपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर,हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के तैैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय खेल दिवस के परंपराओं का सम्मान करते हुए शुक्रवार को स्कूल ऑफ़ सॉकर फुटबॉल अकादमी,समस्तीपुर की ओर से पटेल मैदान में एक दिवसीय सेवन-ए-साइट फुटबॉल प्रतियोगिता स्कूल ऑफ सौकर वॉरियर्स बनाम नेक्स्ट जेनरेशन फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. मैच में दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय सीमा में एक दूसरे के गोल पोस्ट पर गोल दागने की निरन्तर प्रयास किया. लेकिन दोनों ही टीमों ने निर्धारित समय में कोई भी गोल नहीं किया. फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. जिसमें स्कूल ऑफ सॉकर वॉरियर्स समस्तीपुर ने नेक्स्ट जेनरेशन फुटबॉल क्लब को 4-3 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया. मौके पर पुरस्कार वितरण समाज के मुख्य अतिथि जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष रिजुअल इस्लाम शाहीन रिज्जू, संरक्षक डॉक्टर एनके आनंद के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनकर एवं टीम के कप्तान को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. मौके पर एस.एन ठाकुर, डा.एन.के.आनंद, किड्स एंड मॉम के डायरेक्टर राजा गांधी, विशाल कुमार, रितेश कुमार, मैच रेफरी अनिल कुमार, स्कूल ऑफ सौकार के फाउंडर रंजन गांधी ने कहा खेल के बिना हमारा जीवन अधूरा है. हमे अपने सीनियर के योगदान का सम्मान करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है