Samastipur- Mohiuddinnagar News: स्कूली छात्र की पोखर में डूबने से मौत

School student dies due to drowning in pond

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:42 PM

Samastipur- Mohiuddinnagar News: School student dies due to drowning in pond : मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के सिवैसिंहपुर गांव में रविवार को पोखर में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई. उसकी पहचान सरोज पासवान के पुत्र आयुष कुमार (09) के रूप में की गई है. सूचना पर एसआई गुड्डू कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि आयुष साथियों के साथ विद्यालय में छुट्टी होने के कारण पोखर के भिंडा पर बकरी चरा रहा था. अचानक वह पोखर के भिंडा से फिसलकर गहरे पानी में गिर गया. साथियों के शोर मचाने के बाद जुटे ग्रामीणों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया. तब तक छात्र के प्राण पखेरू हो गये थे. प्रारंभ में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. किंतु विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने समझाने बुझाने पर परिजन राजी हुए. इस दौरान विधायक की ओर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. मुखिया प्रतिनिधि प्रो. मनोज कुमार तिवारी रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे.

केएसएस काॅलेज के दो कर्मियों की मौत, शोक

Death of two employees of KSS College, mourning: मोहनपुर : केएसएस कालेज, कोकिल कुंज के दो कर्मियों की मौत एक ही दिन हो गयी. जिससे शिक्षाविद्दों में शोक की लहर पसर गया. थाना क्षेत्र के दशहरा गांव निवासी व केएसएस काॅलेज, कोकिल कुंज, मोहिउद्दीननगर के पूर्व शिक्षक जयप्रकाश साह (65) व जौनापुर निवासी पूर्व लिपिक तपेश्वर सिंह (72) का निधन शनिवार की रात में हो गया. निधन पर विधायक राजेश कुमार सिंह, जनसुराज के नेता राजकपूर सिंह व काॅलेजकर्मियों शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version