किसानों को बताये गये वैज्ञानिक खेती के तौर-तरीके

सरकार की कुशल व सफल कृषि नीति का परिणाम है कि आज कृषि क्षेत्र की स्थिति न सिर्फ बेहतर हुई है बल्कि किसानों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 10:55 PM

मोहिउद्दीननगर : सरकार की कुशल व सफल कृषि नीति का परिणाम है कि आज कृषि क्षेत्र की स्थिति न सिर्फ बेहतर हुई है बल्कि किसानों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है. कृषि विकास व समृद्धि के लिए किसानों की आय व उपज बढ़ाने पर समग्रता से कार्य किया जा रहा है. यह बातें मंगलवार को बोचहा व मोहिउद्दीननगर उत्तर पंचायत में आयोजित खरीफ किसान चौपाल के दौरान कृषि समन्वयक गौतम चौधरी ने कही. अध्यक्षता मुखिया वकील पासवान ने की. संचालन एटीएम राजेश कुमार ने किया. इस दौरान किसानों को जलवायु अनुकूल खेती, समेकित कीट प्रबंधन व वैज्ञानिक तौर तरीके से खेतीबाड़ी के टिप्स दिये गये. वहीं, सरकार प्रायोजित लाभप्रद योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कृषि कर्मियों ने किसानों को प्रेरित किया. इस मौके पर बीटीएम रवि कुमार मल्लिक, विनोद शर्मा, संजीत कुमार, सोली राय, संतोष कुमार, मेघन राय, सूरज पंडित, अशर्फी पासवान, कृष्ण कुमार दास मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version