समस्तीपुर: जिला मुख्यालय स्थित मुफस्सिल थाना सामने ओवरब्रिज पुल पर समस्तीपुर दरभंगा मार्ग में रविवार देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को ठोकर दिया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए बीच में अटक गई. आसपास अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार दंपति को इलाज के तुरंत सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल दंपति को गंभीर हालत रेफर कर दिया. घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू स्थान निवासी दीपक शर्मा और उसकी पत्नी सुषमा शर्मा के रूप में बताई गई है. स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों के परिजन को तत्काल घटना की जानकारी दी गई. इघर,घटनास्थल पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. सूचना पर दलबल के साथ एएसपी संजय पाण्डेय, एसडीओ दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनील कांत ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के प्रयास से ट्रैफिक जाम को तत्काल समाप्त कराया गया. एएसपी और एसडीओ ने सड़क पर कांवर यात्रा की भीड़ को देखते हुए शहर में यातायात सुचारू रखने और रात में बडे़ वाहनों के आवागमन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. नगर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक हिरासत में ले लिया है. स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात नक्कू स्थान निवासी 45 वर्षीय दीपक शर्मा पति पत्नी ओवरब्रिज के रास्ते स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे. इस दौरान मुफस्सिल थाना के सामने ओवरब्रिज पुल पर बाजार समिति की ओर से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में ठोकर मार दी. इसमें स्कूटी सवार दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है