मरीचा चौक से ट्रक की चोरी के लिए स्कॉर्पियो का हुआ था इस्तेमाल
हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत से पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद करते हुए ट्रक चोरी के मामले को सुलझाने का प्रयास किया है.
मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत से पुलिस ने स्कॉर्पियो बरामद करते हुए ट्रक चोरी के मामले को सुलझाने का प्रयास किया है. क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को छोड़ कर शातिर बदमाश भागने में कामयाब हो गये. हालांकि, इस हादसे में उसके बेटे के घायल होने की बात बतायी जा रही है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मरीचा चौक के एक लाइन होटल से करीब डेढ़ महीने पहले ट्रक की चोरी हुई थी. ट्रक चुराने और खलासी को अगवा करने के लिए जिस स्कॉर्पियो का उपयोग किया गया था, उसे भागलपुर से चुराया गया था. बताया जाता है कि करीब तीन महीने पहले भागलपुर से एक साथ 10 स्कॉर्पियो की चोरी हुई थी. जिसमें से एक गाड़ी का नंबर और उसका लुक बदलकर बदमाशों ने चोरी की घटना में उसका उपयोग किया.
ट्रक चोरी के मामले में चार लोगों को किया गया था नामजद
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चोरी के मामले में चार लोगों को नामजद किया गया था. दो बदमाशों को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है. घटना का मुख्य आरोपी पातेपुर थाना क्षेत्र के राजू कुमार की पुलिस को तलाश है. शुक्रवार को पुलिस की जानकारी मिली कि राजू अपने परिवार को छोड़ने के लिए दरबा आ रहा है. पुलिस ने जाल बिछाया. जगह-जगह पर उसके आने की ठिकाने का पता लगाया गया. हालांकि, वह तय समय से काफी लेट पहुंचा. बताया जाता है कि अपने परिवार को छोड़ने के बाद जैसे ही वह वहां से निकला पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस का पीछा करने की भनक लगते ही वह तेजी से गाड़ी भगाने लगा. इसी क्रम में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गया. सड़क के किनारे पलट गया. पुलिस जब तक मौके पर पहुंच पाती तब तक वहां से वह फरार हो गया.पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेते हुए जब छानबीन शुरू की, तो पुलिस की जांच सही साबित हुई और स्कॉर्पियो के चोरी होने का मामला सामने आया. पुलिस ने स्कॉर्पियो के असली मालिक से संपर्क साधा तो बताया गया कि करीब तीन महीने पहले बदमाशों ने स्कॉर्पियो चोरी कर ली थी. अब पुलिस को शातिर राजू की तलाश है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अब पूरे मामले का खुलासा होगा. स्कॉर्पियो और चोरी के ट्रक बरामद होने के बाद एक बार नेटवर्क का खुलासा होगा. इसमें अंतर राज्य गिरोह की संलिप्तता पायी गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन करते हुए ट्रक चोरी के मामले का खुलासा जल्द ही करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है