Samastipur News : बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बैठे कबाड़ी दुकानदार को गोली मारकर की हत्या

नगर थानाक्षेत्र के मगरदही घाट नील गली मुहल्ला वार्ड 24 में बुधवार शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बैठे एक कबाडी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 11:19 PM

समस्तीपुर.

नगर थानाक्षेत्र के मगरदही घाट नील गली मुहल्ला वार्ड 24 में बुधवार शाम बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने घर के दरवाजे पर बैठे एक कबाडी दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान वार्ड 28 के ही शंभु सेठ के 40 वर्षीय पुत्र बेचू सेठ के रूप में हुई. देर शाम घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष आशुतोष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये. घटनास्थल पर आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. मृतक के सीने व पचरे में गोली लगी है. जानकारी के अनुसार नगर थानाक्षेत्र के नीम गली मुहल्ला निवासी 40 वर्षीय बेचू सेठ घर के पास की कबाड़ी की दुकान संचालित करते थे. परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे बेचू सेठ घर के छत पर कमरे में बैठे थे. इस दौरान बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाश घर के दरवाजे पर आए और आवाज लगातार उसे दरवाजे पर बुलाया. फिर कुछ देर तक दोनों में बातचीत हुई और फिर एक बदमाश अपने कमर से पिस्टल निकालकर बेचू के सीने में गोली मार दिया. फायरिंग और शोर शराबे की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए. इससे पूर्व दोनों बदमाश बाइक चलाकर तेजी से बाइपास बांघ की ओर भाग गये. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन जख्मी हालत में दुकानदार को आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गयी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुहल्ले में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान बेचू सेठ ने हस्तक्षेप कर विवाद को तत्काल सुलझा दिया. परिजनों को आशंका है कि इसी विवाद के कारण हत्या का षडयंत्र रचा गया है. देर शाम पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि वारदात में संलिप्त कुछ अपराघियों को चिन्हित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version