19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने किया मल्हीपुर गांव का निरीक्षण

स्थानीय बाजार के समीप मल्हीपुर, रामपुर आदि गांवों में डेंगू मरीज के मिलने की आहट से चौकन्ना हुए एसडीओ आकाश चौधरी व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

हसनपुर : स्थानीय बाजार के समीप मल्हीपुर, रामपुर आदि गांवों में डेंगू मरीज के मिलने की आहट से चौकन्ना हुए एसडीओ आकाश चौधरी व जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रखंड की मराची उजागर पंचायत के मल्हीपुर गांव के वार्ड नौ का भी निरीक्षण किया. बता दें कि उक्त वार्ड के प्रमोद यादव का दो दिन पूर्व निधन हो गया था. परिजनों से भी पदाधिकारी ने मुलाकात की. पदाधिकारी ने बताया कि फाॅगिंग व्यवस्था जरूरी है लेकिन उसके साथ-साथ जागरूकता अहम होती है. उन्होंने बताया कि पानी घर के आसपास जमने नहीं दें. यदि जमता है तो उस जमे हुए पानी में केराेसिन डाल दें. लोग कपड़े से शरीर को ढककर कर रखें. आसपास सफाई व जल जमाव नहीं होने देने का सुझाव दिया. वार्ड में फॉगिंग भी कराई गई. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, शशि यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें