रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होने पर एसडीओ ने की लिपिक पर कार्रवाई की अनुशंसा
सीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन दिए जाने के बाद एसडीओ ने डीएम को उसके निलंबन के लिए अनुशंसा करते हुए प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने की अनुशंसा की है.
शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी अंचल में लिपिक के पद पर कार्यरत रवि शंकर कुमार का 24 नवंबर को रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित द्वारा अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद एसडीओ विकास कुमार ने सीओ अशोक कुमार चौधरी से जांच प्रतिवेदन की मांग की थी. सीओ द्वारा एसडीओ को दिए गए जांच प्रतिवेदन में सीओ ने लिखा है कि प्रथम दृष्टि से यह वीडियो सही प्रतीत होता है, ऐसी स्थिति में उनके निलंबन की अनुशंसा की है. साथ ही प्रपत्र क गठित करने का भी अनुशंसा की है. सीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन दिए जाने के बाद एसडीओ ने डीएम को उसके निलंबन के लिए अनुशंसा करते हुए प्रपत्र क गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने की अनुशंसा की है. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के हेतनपुर धमौन निवासी सुजीत कुमार ने एसडीओ को आवेदन देकर अंचल लिपिक रवि शंकर कुमार पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की थी. दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा था कि पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत करने के एवज में रविशंकर कुमार ने सुविधा शुल्क के नाम पर 500 रुपये की मांग की और पत्नी के मोबाइल नंबर पर पैसा लिया. पुनः प्रमाण पत्र देने के समय 200 रुपये की मांग की और आग्रह करने पर 100 रुपये पुनः पत्नी के मोबाइल पर लिया. आवेदन में यह भी लिखा गया था कि पूर्व में भी इनके द्वारा राशि की उगाही का वीडियो वायरल होने पर इन्हें निलंबित किया गया था. निलंबन की समाप्ति के बाद पुनः कार्य शुरू करते ही उन्होंने रिश्वत लेना शुरू कर दिया. जांच के बाद लिपिक पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है