मोहिउद्दीननगर : मड़वा घाट स्थित वाया नदी में मंगलवार की शाम डूबी छात्रा रोशनी का शव 14 घंटे के बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला. शव मिलते ही जहां मृतका के परिजनों के चीत्कार से मदुदाबाद गांव दहल उठा, वहीं, शव की तलाश में लगे स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली. सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को जब पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई तो परिजनों ने इनकार कर दिया. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम नजमा प्रवीण और रोशनी चार-पांच लड़कियों के साथ चोरी-छिपे मड़वा घाट स्थित वाया नदी में स्नान के लिए गई थी. इसी दौरान दोनों बहने गहरे पानी में चली गई थी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से जब नजमा परवीन को पानी से बाहर निकाला गया तो उसके प्राण पड़े उड़ चुके थे. वहीं, रोशनी की तलाश जारी थी. इधर, मुखिया प्रतिनिधि अमरनाथ राय की ओर से मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रदान की गई. दोनों छात्राओं को बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में मदुदाबाद स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया. शोक संतृप्त परिवार को विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह, माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील, राजकपूर सिंह, पूर्व मुखिया मो. निजाम बंधाने में जुटे थे.
विद्यालय में शोक सभा कर दी गई छुट्टी
अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल कल्याणपुर बस्ती में विद्यालय की दोनों छात्रा की याद में एक शोकसभा प्रभारी एचएम बेलाल अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान परमपिता से दिवंगत छात्राओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. तदुपरांत विद्यालय में छुट्टी कर दी गई .मौके पर शिक्षक अवनीश कुमार, सुधा कुमारी, राज कुमारी, भवानी कुमारी, मो. शयूम मौजूद थे.
भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के शिष्य पूर्व सरपंच का निधन
मोरवा : भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के अनन्य शिष्य एवं पूर्व सरपंच राम प्रसाद राय नहीं रहे. मंगलवार की रात उनके आवास पर उनका निधन हो गया. प्रखंड के बाजितपुर पंचायत अंतर्गत बनबारीपुर ग्राम निवासी समाजसेवी और जननायक कर्पूरी ठाकुर के अनन्य शिष्य पूर्व सरपंच के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, शिवचन्द्र प्रसाद आर्य, ब्रजनन्दन प्रसाद राय, शिक्षक नेता संजीव आर्य, कैलाश राय, आनंद कुमार, भोला प्रसाद दिवाकर, सर्वेन्दु शरण, धर्मेंद्र कुमार आर्य, मुकेश प्रसाद यादव, नीलोतपल मृणाल, अर्जुन राय, चुनचुन यादव, संजय राय, वीरचंद्र यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है