Loading election data...

एसडीएसवीएम स्कूल बटहा का किया निरीक्षण

सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में भारत सरकार की स्वायत्त संस्था क्वालिटी कमीशन ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम द्वारा दो दिवसीय गहन निरीक्षण संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:16 PM

रोसड़ा : सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में भारत सरकार की स्वायत्त संस्था क्वालिटी कमीशन ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम द्वारा दो दिवसीय गहन निरीक्षण संपन्न हुआ. विद्यालय के मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि इस टीम में एसोसिएट मैनेजर अरुण पांडेय, डाॅ प्रभास रंजन और मधुकर झा शामिल थे. आगत अधिकारियों का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने किया. अधिकारियों की टीम ने विद्यालय की वंदना सभा से लेकर अवकाश तक की गतिविधियों का बारीकियों से अवलोकन किया. जिसमें कक्षीय पठन-पाठन के अलावा मध्यावकाश संबंधित क्रियाकलाप शामिल थे. विज्ञान, गणित और भूगोल की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, वाहन, खेल मैदान, खेलकूद, छात्रावास की खानपान और रहन-सहन, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सालय, बालिका कॉमनरुम आदि की व्यवस्था के निरीक्षण करने के बाद प्रधानाचार्य कक्ष में बैठक हुई. इसमें विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था की अधिकारियों द्वारा सराहना की गई तथा बिन्दुवार चर्चा भी की गई. निरीक्षण टीम द्वारा नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में कई सुझाव दिये गये. मौके पर छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र, रामबाबू दास, ऋषिकेश सिंह, ललित झा, राघवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार राय, शत्रुघ्न सिंह, रविचंद गौर, मुरारी गुप्ता, प्रीति कुमारी, रविंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, सुमित कुमार, रेणु कुमारी, अरविंद कुमार, मनीष ठाकुर आदि तत्पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version