हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार : संघ
सीएचसी सभागार में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई.
मोहिउद्दीननगर : सीएचसी सभागार में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर रविवार को स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड मंत्री सुनील कुमार सिंह ने की. इस दौरान सरकार पर स्वास्थ्यकर्मियों ने दोयम दर्जे का व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को और तेज करने का एलान किया. पूर्व राज्याध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा, रामकृष्ण राय, रघुवंश राय, राजीव रंजन, रंजना कुमारी, प्रतिभा कुमारी व रेखा कुमारी ने कहा कि संविदा पर बहाल हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी अल्प वेतन भोगी होने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर अवसंरचनाओं के अभाव और कठिनाइयों के बीच अपना कार्य नियमानुसार पूर्ण करते हैं. इस दौरान सरकार से मांग की गई कि एफआरएस पर उपस्थिति दर्ज करने के आदेश वापस लिया जाये. वहीं ओपीएस नियम को लागू करने की मांग की. यदि सरकार द्वारा ओपीएस नियम को सुनिश्चित नहीं किया गया तो हड़ताली स्वास्थ्यकर्मी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रखंड में संचालित टीकाकरण कार्य को हरहाल में बाधित किया जायेगा. साथ ही विभागीय स्तर से मोबाइल से दी जाने वाली रिपोर्ट को बंद किया जायेगा. इससे पूर्व संघ के पदधारकों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने डॉ. साधना आनंद से मुलाकात कर हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की समस्या से अवगत कराया. इस मौके पर ऋचा भारती, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी, नूतन कुमारी, रेखा चौरसिया, अरुणा कुमारी, सीमा कुमारी, सविता कुमारी, शांति कुमारी, महालक्ष्मी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, राजीव कुमार सिंह, प्रभाष कुमार पप्पू, अजय कुमार, राकेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है