Samastipur News: पोषण माह की तैयारी को लेकर सेक्टर बैठक

पोषण माह की तैयारी को लेकर सेक्टर की बैठक मरीचा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या के 114 पर हुई. इसमें महिला सुपरवाइजर प्रिया कुमारी के द्वारा पोषण माह की सफलता एवं इससे जुड़ी तमाम बातों की जानकारी सेविकाओं को दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:43 PM

मोरवा : पोषण माह की तैयारी को लेकर सेक्टर की बैठक मरीचा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या के 114 पर हुई. इसमें महिला सुपरवाइजर प्रिया कुमारी के द्वारा पोषण माह की सफलता एवं इससे जुड़ी तमाम बातों की जानकारी सेविकाओं को दी गई. सेविकाओं को बताया गया कि बच्चों में पोषण माह के दौरान विभिन्न तरह के गुणवत्तापूर्ण आहार, देखभाल एवं जागरूकता से बच्चों में कुपोषण को दूर किया जा सकता है. इस मौके पर कई निर्देश दिए गए और सेवाकाओं को बताया गया कि सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले पोषण माह की तैयारी सुचारू पूर्वक हो इसके लिए सभी सेविकाएं अपने-अपने केंद्र को सुव्यवस्थित करें तथा साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. पोषण माह को लेकर पोषक क्षेत्र की महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक करें. बच्चों में होने वाली बीमारी, उसके रोकथाम एवं बच्चों के उचित खान-पान की जानकारी दें. इस मौके पर बीसी अमित कुमार समेत दर्जनों सेविकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version