समस्तीपुर : भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिजली से सुरक्षा के लिए बिजली कंपनी ने नया कदम उठाया है. इन जगहों पर अब ट्रांसफॉर्मर की ग्रिल से घेराबंदी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके. विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि छठ महापर्व के मद्देनजर धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, प्रमुख चौक-चौराहे आदि सहित अधिक भीड़ वाले इलाके में ट्रांसफॉर्मर की लोहे के ग्रिल से घेरने का काम अंतिम चरण में है. इधर-उधर घूमने वाले आवारा पशुओं को बिजली का करंट लगने की लगातार शिकायत मिल रही थी. सुरक्षा के मुद्देनजर मुख्यालय से जारी निर्देश पर एनबीपीडीसीएल की ओर से शहरी क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की गई है. वही छठ महापर्व के दौरान निर्बाध बिजली देने की तैयारी है. साथ ही कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. बिजली से संबंधित किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर विधुत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर के उपभोक्ता (9264456416), रोसड़ा प्रमंडल के उपभोक्ता ( 9264456418) व दलसिंसराय प्रमंडल के उपभोक्ता ( 9264456417) काॅल कर सूचना दे सकते है. शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया है और खाटू श्याम मंदिर, पासवान चौक, मथुरापुर घाट, नागर बस्ती ट्रांसफॉर्मर का फेंसिंग किया गया और अनुरूप टॉकीज घाट, जितवारपुर कोठी घाट, बिसनपुर चौक पोखर घाट पर 11 केवी लाइन में गार्ड वायर लगा दिया गया है. वही बिहार बिजली स्मार्ट मीटर अभी मेंटनेंस में है, इस लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध है बिजली बिल के भुगतान के लिए https://www.nbpdcl.co.in या कार्यालय में अवस्थित काउंटर या ई वॉलेट के माध्यम से भुगतान कर सकते है.
वाट्सएप ग्रुप बनाकर समन्वय स्थापित करेंगे इंजीनियर
विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि जिला और विद्युत प्रमंडल स्तर पर एक-एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इसके माध्यम से निर्बाध बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग की जाएगी. समस्याओं के जल्द समाधान के लिए महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाएगा. ट्रांसफार्मर खराब होने या जलने पर तत्काल बदला जाएगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसफॉर्मर क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध कराए गए हैं. ब्रेकडाउन की स्थिति से तत्काल निदान के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. घाटों पर अस्थायी फ्यूज कॉल गैंग की प्रतिनियुक्ति हो रही है ताकि आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है