Loading election data...

बीज निदेशालय ने शुरू की खरीफ धान के बीज की बिक्री

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बीज निदेशालय की ओर से खरीफ मौसम 2024 से जुड़े धान के विभिन्न प्रभेदों के बीज की बिक्री शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:42 PM

पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के बीज निदेशालय की ओर से खरीफ मौसम 2024 से जुड़े धान के विभिन्न प्रभेदों के बीज की बिक्री शुरू कर दी है. निदेशक डॉ डीके रॉय ने कहा कि धान फसल के आधार प्रमाणित एवं सत्यापित कोटि के बीज के प्रभेद राजेन्द्र श्वेता, राजेन्द्र भगवती, राजेन्द्र नीलम, राजेन्द्र सरस्वती, राजेन्द्र कस्तुरी, राजेन्द्र महसुरी 1, राजेन्द्र सुवासीनी, राजश्री, सहभागी, सुगंधा, प्रभात, सुधा, वैदेही, स्वर्णा सब -1 एवं बीपीटी 5204 के बीजों की बिक्री निदेशालय के कृषि सेवा केंद्र ढोली से किया जाता है. किसान यहां पहुंच कर बीज प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा गया है. किसान बाजार भाव से काफी कम कीमत पर धान का बीज खरीद सकते हैं. यहां किसानों को धान से जुड़ी कई तरह की जानकारियां भी दी जायेगी. जिससे किसानों को काफी फायदा होगा. अधिकारी के अनुसार, धान के आधार बीज राजेंद्र श्वेता ,राजेन्द्र भगवती, बीपीटी 5204 प्रभेद के आधार बीज 57 रुपये प्रति किलो कीमत पर बिक्री होगी. वहीं, इसी प्रभेद के प्रमाणित बीज ₹50 किलो एवं सत्यापित बीज 47 रुपये प्रति किलो है. राजेंद्र सरस्वती, राजेंद्र कस्तूरी, राजेन्द्र सुवासीनी, सुगंधा के आधार बीज ₹ 72 किलो, प्रमाणित बीज 67 रुपये किलो एवं सत्यापित बीज 62 प्रतिकिलोग्राम की दर से बिक्री होगी. राजेंद्र राजेन्द्र महसुरी 1, राजश्री, सहभागी, सुगंधा, प्रभात, स्वर्णा सब -1 के आधार बीज ₹55 प्रमाणित बीज 48 रुपये सत्यापित बीज ₹45 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किसान खरीद सकेंगे. वहीं, राजेन्द्र नीलम, सुधा, वैदेही के आधार बीज ₹50, प्रमाणित बीज 47 रुपये सत्यापित बीज 43 रुपये प्रति किलोग्राम किसानों के लिए उपलब्ध कराया गया है. संस्थान का दावा है कि यहां किसानों को गुणवत्तापूर्ण धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. किसान यहां से अपनी पसंद का बीज खरीद कर धान की खेती कर सकते हैं. वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार खेती करने से धान का उत्पादन काफी बेहतर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version