खरीफ फसलों के मद्देनजर बीज वितरण की हुई समीक्षा

मॉनसून के संभावित आगमन के साथ किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये हैं. इधर, कृषि विभाग की ओर से किसानों के हितार्थ धान व मक्का के बीच का आवंटन प्रखंड में आवश्यकता के अनुसार कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:00 PM

मोहिउद्दीननगर : मॉनसून के संभावित आगमन के साथ किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुट गये हैं. इधर, कृषि विभाग की ओर से किसानों के हितार्थ धान व मक्का के बीच का आवंटन प्रखंड में आवश्यकता के अनुसार कर दिया गया है. इसे लेकर शुक्रवार को ई- किसान भवन के सभागार में कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों की बीज वितरण के संदर्भ में समीक्षात्मक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलेश मिश्र ने की. इस दौरान बीएओ ने बताया कि प्रखंड में 886 हेक्टेयर में धान व 1562 हेक्टेयर में मक्का आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सरकारी स्तर से किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराने की व्यवस्था की गई. इनमें से किसानों के बीच धान का 10 वर्ष से कम का प्रभेद 105 क्विंटल, धान का 10 वर्ष से अधिक का प्रभेद 22 क्विंटल व मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना से 5.40 क्विंटल धान बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं मोटे अनाजों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सिवैसिंहपुर, राजाजान व भदैया पंचायतों की 75 एकड़ में विभागीय स्तर से कलस्टर बनाया गया है. इसके साथ प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में मोटे अनाजों में खासकर मक्का की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान पर सरकारी स्तर से बीज वितरण की व्यवस्था की गई है. इस क्रम में बीज प्राप्ति के लिए किसानों से शीघ्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश कृषि कर्मियों को दिया गया. ताकि बीज का उठाव समय से हो सके. इस मौके पर कृषि समन्वयक मनोज चौधरी, संजय सिन्हा, गौतम चौधरी, प्रभात कुमार, धीरज कुमार, निशांत कुमार, बीटीएम रवि कुमार मल्लिक, एटीएम धनंजय सिंह, सुधीर कुमार, किसान सलाहकार शिवनाथ कुमार, अरुण प्रभाकर, प्रेम कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार, विनोद शर्मा, राकेश रमण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version