अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत हुआ बीज वितरण
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा की ओर से भारत सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत अनुसूचित जाति के महिला-पुरुष किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र जाले में बीज वितरण किया गया.
पूसा : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केंद्र पूसा की ओर से भारत सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत अनुसूचित जाति के महिला-पुरुष किसानों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र जाले में बीज वितरण किया गया. फसल उत्पादन तकनीक सह बीज वितरण के दौरान धान के नवीन उन्नत प्रजाति पूसा सुगन्ध 5, अरहर की पूसा 151 व मूंग की पूसा विशाल प्रभेद बीज का वितरण संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ केके सिंह ने किया. उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र जाले के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ दिव्यांशु शेखर ने किसानों से कहा कि खेती के नवीनतम तकनीक को अपना कर किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने खासकर महिला किसानों को खेती करने के लिए जागरूक किया. बताया गया कि इस दौरान दो सौ किसानों के बीच धान, अरहर व मूंग बीजों का वितरण किया गया है. मौके पर शशि माला, सुशील कुमार व किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है