किसानों के बीच किया गया बीज वितरण

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत अनुसूचित जाति की महिला-पुरुष किसानों के लिए बंदा गांव में बीज वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:10 PM

पूसा : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र पूसा की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप परियोजना के तहत अनुसूचित जाति की महिला-पुरुष किसानों के लिए बंदा गांव में बीज वितरण किया गया. अध्यक्षता संस्थान के मुख्य तकनीकी अधिकारी मीरा पाण्डेय ने की. उन्होंने कहा कि धान के नवीन उन्नत प्रभेद सुगन्ध 5 व मूंग के पूसा विशाल एवं अरहर के पूसा 151 बीज का वितरण करीब ढाई सौ किसानों के बीच किया गया है. उन्होंने किसानों से खेती के नवीनतम तकनीक को अपना कर खेती करने व आय बढ़ाने का आग्रह किया. मौके पर सुरेन्द्र कुमार राय, मो. हसनैन आलम, मुखिया रामबालक साह, अमला देवी, कमल मांझी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version