उर्दू भाषा वाद-विवाद प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

मंत्रिमंडल सचिवालय उर्दू भाषा निदेशालय व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू भाषा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मॉडल इंटर स्कूल परिसर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 11:20 PM

समस्तीपुर : मंत्रिमंडल सचिवालय उर्दू भाषा निदेशालय व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू भाषा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अल्पसंख्यक बालक छात्रावास मॉडल इंटर स्कूल परिसर में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण रजनीश कुमार राय तथा प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग खालीद अनवर जिलानी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस कार्यक्रम में को तीन वर्ग रूप में विभाजित किया गया था, जिसमें मैट्रिक एवं समकक्ष वर्ग समूह में जिसका विषय नज्म और रूवाई: तारीफ व तौजीह था. इसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्रा को 4500 रुपये जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को 3500 रुपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले चार छात्रों एवं छात्राओं को 2500 रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इंटर एवं समकक्ष वर्ग समूह में फन अफसाना निगारी: एक जायजा टॉपिक पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन प्रतिभागियों को 4500 रुपये तथा तृतीय स्थान पाने वाले चार प्रतिभागियों की 3500 रुपये के दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. इसी प्रकार स्नातक समक्ष वर्ग समूह में नावेल निगारी: आगाज व इस्तिका टॉपिक पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 6500 रुपये,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तीन प्रतिभागियों को 5500 रुपये की दर से तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चार प्रतिभागियों को 4500 रुपये प्रति प्रतिभागी की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. विदित हो की उर्दू भाषा निदेशालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष यह प्रतियोगिता कराई जाती है. जिससे लोगों में उर्दू के प्रति जागरूकता बढे़ एवं उर्दू भाषा के विकास में यह कार्यक्रम सहायक सिद्ध हो सके. मौके पर विभिन्न उर्दू भाषा से संबंधित विद्वानों, जिले से आए हुए स्कूलों एवं मदरसों के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version