hindee divas : हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

Seminar organized on Hindi Day डॉ. एलकेवीडी कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:51 PM

hindee divas: ताजपुर : स्थानीय डॉ. एलकेवीडी कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में हुई. संयोजक डॉ.विनिता कुमारी एवं सह-संयोजक डॉ. मनोज कुमार सिंह थे. प्राचार्य ने कहा कि हिंदी को व्यापक स्तर पर व्यवहार में लाने की जरूरत है जिससे हिंदी का प्रचार प्रसार हो सके. डॉ. विनिता कुमारी ने कहा कि हिंदी स्वतंत्रता की लड़ाई की भाषा है. मुख्य वक्ता डॉ. अखिलेश कुमार ने कहा कि हिंदी देश की एकता,अखंडता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. हिंदी आत्मा की भाषा है, संवेदना की भाषा है, हृदय की भाषा है, प्रेम की भाषा है। हिंदी भाषा को व्यवहार में लाकर समृद्ध करने में अपना योगदान दिया जा सकता है. संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया. मौके पर डॉ. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, डॉ. विनिता कुमारी, निशिकांत जायसवाल, रजत दास, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. सुप्रिया रंजन, डॉ प्रियंका रंजन, डॉ. राशदा अमजदी, डॉ. हरिमोहन प्रसाद सिंह, डॉ. कुमारी सुषमा सरोज, डॉ. दुर्गा पटवा, डॉ. शहनाज आरा, डॉ. अनिल शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version