पीड़ित मानव की सेवा ही भगवान की सच्ची सेवा : संजय
पीड़ित मानव की सेवा ही भगवान की सच्ची सेवा है. पीड़ित की सेवा के लिए उठाया गया कदम काफी सराहनीय है.
मोरवा : पीड़ित मानव की सेवा ही भगवान की सच्ची सेवा है. पीड़ित की सेवा के लिए उठाया गया कदम काफी सराहनीय है. यह बातें कहीं बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने लरुआ पंचायत में मुखिया रानी कुमारी एवं पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह द्वारा पंचायत की जनता के लिए समर्पित किये गये एंबुलेंस के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए बुधवार बीडीओ ने मुखिया द्वारा अपने दादा की स्मृति में मात्र डीजल खर्च पर आमजनों की सेवा के लिए एक नयी पहल के रूप में एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया. पैक्स अध्यक्ष राम उपेक सिंह ने पंचायत के लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुखिया पति सह पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह द्वारा उपलब्ध करायी गयी निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा को समस्तीपुर जिला ही नहीं बिहार की जनता के लिए एक नया कीर्ति बताया. पूर्व मुखिया श्री सिंह ने बताया कि वे निजी जीवन में रोगी एवं बीमारों की सेवा में एम्बुलेंस के लिए होने वाली कठिनाइयों को बुरी तरह से झेल चुके हैं. इसीलिए अपने निजी कोष से पंचायत की जनता की सेवा के लिए एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराया है. मुखिया रानी कुमारी ने पंचायत की जनता से मिले प्यार के प्रति आभार प्रकट किया. इससे पूर्व बीडीओ एवं वरुण कुमार सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एम्बुलेंस का फीता काट कर लोकार्पित किया. मौके पर करुणा निधान सिंह, पूर्व मुखिया चंदेश्वर सिंह, पंसस चंदन साह, राज कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, रंधीर प्रसाद सिंह, गौरी शंकर सिंह, मंजू देवी, प्रमोद राम, राहुल दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है