समस्तीपुर : स्व. राम कुमारी देवी की दसवीं पुण्य तिथि पर समस्तीपुर चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत सिवैसिंहपुर पंचायत के खेरबान बलहा विश्वनाथ के स्व. वशिष्ठ नारायण सिंह काशोर प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर का उद्घाटन रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार एवं सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने किया. शिविर में मौजूद लोगों काे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री पासवान ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन एवं विद्यालय के भूमिदाता डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के परिवार के प्रति लोग आभारी हैं. कहा डॉ कुमार के खून में ही समाज सेवा है. इनके दादा समाजसेवी एवं नाना समाजवादी पूर्व विधायक दोनों का नाम वशिष्ठ नारायण सिंह ही है. अपनी माता की पुण्य तिथि पर चिकित्सा शिविर आयोजन कर गरीबों की मदद करना अपने पूर्वजों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. मुख्य अतिथि सदर एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि आये दिन अखबार के माध्यमों से पढ़ने को मिलता है कि डॉ ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य शिविर अपने आप में मिसाल है. आज के इस भौतिक युग में लोग अपने जीवित माता-पिता का सेवा नहीं करते हैं और उनके द्वारा अपने पूर्वजों के यादों में स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य जन कल्याणकारी सेवाएं करना सराहनीय है. मानव की सेवा ही सच्ची सेवा है. सदर एसडीओ ने गांव के बुजुर्ग मो. हनीफ को पाग व चादर देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व अतिथियों का पाग, चादर, माला एवं बुके देकर विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, मुखिया अमरजीत कुमार ने स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम करने की प्रेरणा माता स्व. राम कुमारी देवी से मिली. सुदूर देहात में आकर लाचार लोगों की मदद करने से प्रसन्नता होती है. शिविर में आये मरीजों का विभिन्न विभागों के डॉ गिरीश कुमार, डॉ निहाल फारूक, डॉ निलेश कुमार, डॉ अभिलाष सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, डीआर फारूक आजमी, डॉ पीएन सिंह, डॉ आशीष कुमार, डॉ दयानंद कुमार, डॉ महानंद कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉ रियाज अहमद, डॉ गुलाम हक्कानी आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा दिलायी. शिविर को सफल बनाने में मो. हनीफ, मो. राशिद, मो. जहांगीर, मो. इम्तियाज आलम, मोसाजाहा, भोला, पप्पू आदि ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है