13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक व वित्तीय प्रबंधन पर सात दिनी प्रशिक्षण शुरू

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रबंधन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने किया

पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रबंधन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने किया. कुलपति डॉ पांडेय ने कहा कि किसी भी संस्था में मानव संसाधन सबसे महत्वपूर्ण होता है. विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. इसमें देश के प्रख्यात विशेषज्ञों को बुलाया गया है जो कर्मचारियों को प्रशिक्षण देंगे. विशेषज्ञ के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व संयुक्त सचिव कन्हैया चौधरी, निदेशक आइसीएआर राजेश कुमार, मुख्य लेखा अधिकारी संजीव कुमार सिन्हा, राजीव कुमार झा, एसके पाठक को आमंत्रित किया गया है. डॉ कन्हैया चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षण का उपयोग विश्वविद्यालय को और आगे ले जाने में करें. एनएचएआई के उपमहाप्रबंधक राजीव चौहान ने कहा कि देश भर में इस बात की चर्चा है कि डिजिटल एग्रीकल्चर को लेकर विश्वविद्यालय काफी अच्छा कार्य कर रहा है. कार्यक्रम को नियंत्रक डॉ पीके झा एवं उपकुलसचिव डॉ संजय तिवारी ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी. संचालन डॉ रामदत्त ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें