11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: News of dengue outbreak:24 लोगों की जांच में मिले सात डेंगू के मरीज

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में हो रहे डेंगू जांच में शुक्रवार को सात पॉजिटिव मरीज मिले. शुक्रवार को 24 लोगों का डेंगू किट से डेंगू जांच की गयी

हसनपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में हो रहे डेंगू जांच में शुक्रवार को सात पॉजिटिव मरीज मिले. शुक्रवार को 24 लोगों का डेंगू किट से डेंगू जांच की गयी. जिसमें सात मटीज पॉजिटिव पाए गए. कई दिनों से हो रहे जांच में अब तक डेंगू के कई मरीज मिल चुके हैं. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिन इलाकों में डेंगू मरीज मिल रहे हैं, वहां पर भी फॉगिंग कराई जा रही है. शुक्रवार को डेंगू वार्ड में जाकर इसके साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मियों को जरूरी सुझाव भी दिए. उन्होंने बताया कि 30 मरीजों का ब्लड सैंपल एनएस वन एलिसा डेंगू जांच के लिए भेजा गया था,जिसमे नौ मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने बताया जिन जगहों पर डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उसके आसपास फॉगिंग कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि फागिंग ठंडा मौसम में सुबह शाम करवाया जा रहा है, ताकि इसका असर अधिक हो सके. अस्पताल में डेंगू जांच कराने के लिए आने वाले लोगों को मोहम्मद शमशाद आलम व मणि कुमार मरीजों का डेंगू किट से जांच कर रहे हैं. इधर रामपुर निवासी चंद्रभूषण राय ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन फोगिंग में शिथिलता बरत रही है. उन्होंने बताया कि रामपुर सहित अन्य जगहों पर डेंगू अपना पांव तेजी से पसार रहा है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को मुकम्मल व्यवस्था करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें