डढ़िया असाधर में सात दुकान जलकर खाक, लाखों की क्षति

अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव के राजेश्वर चौक पर रविवार की देर रात लगी आग से सात दुकानें जलकर राख हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:11 PM

उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव के राजेश्वर चौक पर रविवार की देर रात लगी आग से सात दुकानें जलकर राख हो गयी. इसमें करीब सात लाख से अधिक के सामान जलकर खाक हो गये. आग रविवार की रात करीब दो बजे एक डिस्पेंसरी के पिछले हिस्से में अचानक लगी. सभी दुकानदारों के घर पर रहने के चलते तत्काल भड़की आग पर काबू नहीं पाया जा सका. हालांकि, ग्रामीणों की सूचना पर अंगारघाट थाना पर प्रतिनियुक्त अग्निशमन दस्ता के संचालक मिंटू कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहयोग से बेकाबू अग्नि को काबू में कर लिया. लेकिन तब तक लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधिकांश दुकानें कच्चे व फूस की बनी हुई थी. जिसके चलते आग बड़ी तेजी फैलकर सात दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. इधर, घटना में प्रभावित दुकानदारों में अजय ठाकुर का सैलून, मो. मंजूर आलम की सिलाई दुकान, नूनू राय की डिस्पेंसरी व दवा दुकान, सुमन कुमार जेनेरल स्टोर्स, मनोज राय का हैमियोपैथ डिस्पेंसरी के अलावा रामसकल राय की चाय-नाश्ते की दुकान जल गयी. दुकानदारों ने घटना के पीछे असामाजिक व्यक्ति द्वारा आग लगाकर दुकान जला देने का आरोप लगाया है. हालांकि इस संबंध में फिलहाल किसी ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया है. इस बीच सूचना पर उजियारपुर सीओ आकाश कुमार व अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुकान में आग लगाने की शिकायत संबंधित आवेदन अगर मिलती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं, सीओ ने बताया कि सरकार द्वारा दुकान की क्षति में सरकारी राहत देने का आपदा नियम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version